Connect with us

सरकारी योजनाएं

Pm Kishan nidhi:- पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का खत्म, जारी

Published

on

Pm Kishan samman nidhi:- उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वाराणसी में आयोजित होने वाले पी०एम० किसान उत्सव दिवस में 02 अगस्त 2025 को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की जायेगी।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि जिसमें निम्नानुसार कार्यवाही के तहत वर्चुवल रूप से https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर किसान सम्मान समारोह का प्रसारण व जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यकम को प्रभावी बनाये जाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों यथा मा० लोकसभा/विधानसभा/विधान परिषद सदस्य इत्यादि की भी कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक स्थानीय स्तर पर किया जायेगा तत्पश्चात् मुख्य कार्यकम 11:00 बजे से मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा व मा० प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित लाभार्थियों से सम सामयिक तकनीकी चर्चा का सत्र भी चलाया जायेगा।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि जनपद में 20वीं किस्त हेतु 268288 किसानों का डाटा जनपद स्तर से लॉक किया गया है तथा जनपद के समस्त किसानो से अपने विकासखण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे कार्यकम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 20वीं किस्त के स्थानान्तरण का लाइव प्रसारण कार्यकम में प्रतिभाग करने की अपील किया है।

Trending