Connect with us

hospital

सरकारी अस्पताल के दो आवासों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Published

on

छाता/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- अभी कुछ दिनों पहले चोरों के द्वारा दिन दहाड़े सरकारी अस्पताल मैं रहने वाले कर्मचारी के दो आवासों से नगदी वह कुछ सिक्के जेवरात को चोरी कर लिया गया था, इस संबंध में पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को पकड़ा है ,जिसके कब्जे से ₹3200 बरामद किए हैं ।


पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तरौली रोड बहरावली बंबा पटरी सरकारी ट्यूबेल के पास से थोड़ा आगे से सींगू थोक छाता निवासी 36 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र उदय सिंह थाना छाता जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वाले मुजरिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी अस्पताल के दो आवासों से कुछ सिक्के, जेवरात नगदी चोरी किए थे। सोने चांदी के सिक्कों को इस अभियुक्त व अन्य इसके साथियों ने राहगीरों को सस्ते दामों में बेच दिया। जो रुपए इकट्ठे हुए थे, आपस में इन लोगों ने बांट लिया। अभियुक्त के हिस्से में आए हुए रुपयों में से ₹3200 उसके पास से मिले हैं।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया, अन्य प्रकाश में आए हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, उप निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक यूटी अक्षय कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार आदि मौजूद।

Trending