Connect with us

Blog

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक संपन्न 8 मामलों का निस्तारण, 4 परिवारों को फिर से मिलाया

Published

on

चंदौसी/संभल(सब का सपना):- जनपद में पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र के तहत चंदौसी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह बैठक गौशाला रोड स्थित पिंक चौकी पर संपन्न हुई।बैठक की देखरेख चंदौसी परामर्श केंद्र प्रभारी डॉ. रुकम पाल सिंह ने की।

इस दौरान काउंसलरों द्वारा पति-पत्नी के बीच उत्पन्न आपसी विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया। कुल 17 पत्रावलियों पर सुनवाई हुई, जिसमें से 8 पत्रावलियों का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि 4 परिवारों को फिर से एकजुट किया गया, जिससे कई घरों में खुशियां लौटीं।इसके अलावा, 4 अन्य पत्रावलियों को बंद करने की संस्तुति की गई, क्योंकि इनमें आवेदक द्वारा जोर नहीं दिया गया या संबंधित मामले न्यायालय में पहले से पंजीकृत थे।

बैठक में काउंसलर श्वेता गुप्ता, संगीता भार्गव, पूनम अरोरा, उपनिरीक्षक महेश गंगवार, पीसी सुधारानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में संभल जनपद में ऐसे परामर्श केंद्र परिवारिक विवादों को अदालत के बाहर सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे न केवल समय और संसाधनों की बचत हो रही है, बल्कि परिवारों में सद्भाव भी बढ़ रहा है।

Trending