उत्तर प्रदेश
पुलिस पढ़ा रही कानून का पाठ 24 घंटे में 628 चालान

अमरोहा/यूपी:- लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपंन कराये जाने तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशानुसार जनपद भर में हूटर सायरन, ब्लैक फिल्म, अवैध डग्गामार बस/वाहनों, हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध, सीट बेल्ट ना लगाने वालों व बुलेट मोटर साइकिल में तेज आवाज वाले साइलेंसर/पटाखे लगाने वाले के विरुद्ध विेशेष अभियान चलाया गया है। मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में जनपद भर की पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी चेकिंग की जा रही है। विगत 24 घंटे में अभियान के दौरान प्रभारी यातायात/पुलिस द्वारा कुल 628 वाहनो का चालान किया गया है, वाहनों से हूटर/सायरन एवं ब्लैक फिल्म हटवायी गयी है तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।