Trending
निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय का जनपदमें हुआ आगमन
अमरोहा/यूपी:- अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद अमरोहा के लिए भेजे गए पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय का जनपद अमरोहा में आगमन हो चुका है । जिनका मोबाइल नंबर 9568648185 है। जो कि जूबिलेंट लाइफ़ साइंसेज भरतिया गजरौला गेस्ट हाऊस के कमरा संख्या 04 में निवास कर रहे हैं । प्रेक्षक महोदय जी के लाइजनिंग ऑफिसर सब रजिस्ट्रार हसनपुर रविन्द्र कुमार हैं जिनका मोबाइल नम्बर 9667448057 है । बताया कि निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या है तो उक्त नंबर पर बात कर सकते हैं या समय पूर्वाह्न 11 से 12 बजे व शाम 04 से 05 बजे के बीच उपलब्धता के आधार पर मिल सकते हैं ।