अपराध
मैरिज होम की पार्किंग मै हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

शराब न लाने पर राहुल गोस्वामी की गोली मारकर की हत्या , पुलिस ने दो आरोपी दबोचे
मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- थाना गोविंद नगर क्षेत्र के लोटस गार्डन की पार्किंग में रविवार रात को शराब लाने की मना करने पर राहुल की गोली मारकर हत्या की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने गोली मारने का कारण पुलिस को बताया। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात को लोटस गार्डन की पार्किंग में हाईवे थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी राहुल की गोली मारकर हत्या की गई। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने चांदी कारोबारी अखिल पटना, उसके पुत्र सक्षम समेत अन्य परिजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की थी। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गोकुल रेस्टोरेंट आईएसबीटी के पास से राधा ऑर्चिड कॉलोनी निवासी शुभम, जयसिंहपुरा के गणेश टीला निवासी आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने राजस्थान नंबर की शुभम की कार भी बरामद कर ली।पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि लोटस गार्डन की पार्किंग में अखिल गोयल उर्फ अखिल पटना, उसका साला शुभम अग्रवाल और संजय शर्मा कार में बैठकर शराब पी रहे थे। राजस्थान नंबर की कार शुभम अग्रवाल की थी। कार के बाहर राहुल और आकाश खड़े होकर शराब पी रहे थे। तभी संजय शर्मा ने राहुल से शराब लाने को कहा। राहुल ने शराब लाने से मना किया तो दोनों में विवाद हो गया।
इस पर संजय शर्मा ने अन्य साथियों के कहने पर राहुल को गोली मार दी।मृतक के पिता सत्यानंद गिरी ने बताया कि अखिल गोयल ने अपने साले शुभम के मित्र आकाश से आगरा से पिस्टल मंगाई थी। इसी पिस्टल से उसके पुत्र की हत्या की। पुलिस अभी तक पिस्टल बरामद नहीं कर पाई है।लोटस गार्डन में अखिल गोयल के साले शुभम के साले हेमंत की शादी थी।
इसी शादी में शामिल होने के लिए अखिल के पुत्र सक्षम ने राहुल को बुलाया था। यहां पार्किंग में उसकी गोली मारकर हत्या हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के पटना में आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या में अखिल के भाई निखिल की गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था। इस मामले में पटना पुलिस महाविद्या कालोनी निवासी निखिल और उसके चालक जैंत निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई थी। पुलिस ने हत्या में शूटरों द्वारा प्रयोग की गई निखिल की कार भी बरामद की। इस मामले में संजय शर्मा ने काफी पैरोकारी की। हत्यारोपी संजय शर्मा विवादित प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करता है।