Blog
फिल्म अधूरा सफर में डब्यू करने जा रही – पूजा मिश्रा
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ उत्तर प्रदेश जो कि एक आईoएसoओo 9001:2015 प्रमाणित कम्पनी है। के द्वारा अपनी दूसरी अवधी भाषा की फीचर फिल्म “अधूरा सफर” की शूटिंग 11/11/20242 से 2/12 /2024 तक कमलापुरम स्टूडियो लखनऊ में होगी।इसकी जानकारी कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से पूजा मिश्रा इस फिल्म के माध्यम से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और आप ने बहुत से मंचों से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर चुकी हैं।
सुनहरी दुनिया में इनका पहला कदम कमला परिवार के द्वारा निर्मित हो रही फिल्म से रखने जा रही हैं। पूजा मिश्रा इस अवधी भाषा की फीचर फिल्म “अधूरा सफर” को लेकर अति उत्साहित हैं। इसी के साथ ही कमला परिवार को भी खुशी है कि कई नई प्रतिभाओं को सम्मानित रूप से मंच उपलब्ध कराने में सफलता के साथ एक कदम आगे की ओर बढ़ाया है।इस फिल्म का निर्देशन युवा निर्देशक श्री संतोष कुमार यमराज जी द्वारा किया जाएगा। इसके निर्माता श्री कुणाल श्रीवास्तव जी और सह निर्माता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी हैं। “अधूरा सफर” फिल्म ग्रामीण परिवेश पर आधारित एक शानदार पारिवारिक फिल्म है जिसमें स्वच्छ मनोरंजन संदेशप्रद कहानी है। गीत और संगीत को कर्ण प्रिय बनाने का कार्य कमला रिकॉर्डिंग स्टूडियो लखनऊ ने किया है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
