खेल
संगीतकार इस्माइल दरबार द्वारा 26 जनवरी को होने वाले “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” सीज़न 3 का पोस्टर लॉन्च
मुंबई समाचार ( गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट )- हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों के लिए म्युज़िक देने वाले बॉलीवुड के महान संगीतकार इस्माइल दरबार ने “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” का पोस्टर लॉन्च किया। मुम्बई में पुरूस्कार समारोह के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” के तीसरे सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में दोपहर 1 बजे से करने जा रहे हैं। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है।
कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद होंगी। इस समारोह में विशिष्ट व्यक्तित्व को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय रत्न सम्मान उन उत्कृष्ट व्यक्तियों/संगठनों की मान्यता और सम्मान में है, जिन्होंने कर्तव्य की सीमा से ऊपर उठकर जीवन के अलग अलग क्षेत्र में बेमिसाल प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस अवार्ड समारोह का सीजन 2 बेहद सफल रहा और अब डॉ कृष्णा चौहान इसके तीसरे सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।उल्लेखनीय है कि कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया। पिछले 4 -5 सालों से डॉ कृष्णा चौहान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों को भगवतगीता भेंट करते आ रहे हैं।राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 से समाज सेवकों, बिज़नसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ पत्रकारों, फोटोग्राफर को नवाजा जाएगा। बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं। एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में पहले स्थान पर माने जाते हैं।राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 समारोह में बीजेपी विधायक डॉ भारती लावेकर, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, उदित नारायण, इस्माइल दरबार,मेहुल कुमार, अली खान, सोमा घोष, दिलीप सेन, ऋतु पाठक,दीपा नारायण झा, के के गोस्वामी,एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव, बीएन तिवारी, योगेश लखानी, सुनील पाल सहित कई सेलेब्रिटीज़ के शामिल होने की संभावना है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
