Connect with us

Sambhal news

वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी एकता महासम्मेलन की तैयारियां शुरू

Published

on

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया पूरा सहयोग का आश्वासन

बहजोई/संभल(सब का सपना):- स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित होने वाले वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी एकता महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस महासम्मेलन में अधिक से अधिक सफाई कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने बहजोई नगर पालिका के कर्मचारियों और शहर के सम्मानित वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

इस दौरान बहजोई नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बहजोई से सफाई कर्मचारी अच्छी संख्या में महासम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के आने-जाने की पूरी व्यवस्था चेयरमैन की ओर से की जाएगी।मुलाकात में प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश चंद चटवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार, जिला कोषाध्यक्ष अनिल राधे गुड्डू, जिला महामंत्री विशाल वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रिमझिम वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष बहजोई ऋतू चौहान, राजू राजोरिया, सनी चौहान, गीता सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह महासम्मेलन वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों की एकजुटता और उनके हितों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। संघ के पदाधिकारियों ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।

Trending