Sambhal news
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का किया गया आयोजन
बहजोई/संभल (सब का सपना):- जनपद के विकासखंड पवांसा के ग्राम पंचायत धनेटा सोतीपुरा में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय धनेटा सोतीपुरा का निरीक्षण किया सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शैक्षणिक कार्य गुणवत्ता युक्त न मिलने पर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों को अच्छे से सिखाएं।शैक्षिणक कार्य नियमानुसार हो। ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए । विद्यालय की चहारदीवारी को सही कराया जाए तथा द्वार बनवाने के भी निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा विद्यालय के प्रांगण को समतल कराया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय में बच्चों के लिए बर्तन की पर्याप्त व्यवस्था भी रहे। जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मील भी चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भी दिव्यागों के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ.राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट का एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर स्वागत किया गया।
समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया।पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पहले लाभार्थी को 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती थी जिसको बढाकर अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई द्वारा विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं आयुष्मान गोल्डन कार्ड, टीकाकरण, एएनसी जांच आदि के विषय में ग्रामीणों को बताया। कृषि विभाग द्वारा कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी ।कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, तथा एफपीओ के गठन तथा उसके लाभ के विषय में भी बताया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव को साफ स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा शासन की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इसके लाभों के विषय में भी बताया। जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केन्द्र ( एन आर सी) चंदौसी में सैम बच्चों के लिए की जा रही उचित देखभाल के विषय में बताया तथा लोगों को जागरूक करते हुए कहा की अगर कोई सैम बच्चा है तो उसको पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदौसी भेजा जाए ताकि बच्चा उचित उपचार से स्वास्थ्य हो सके। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आर्गेनिक खेती की ओर बढने के लिए भी जागरूक किया ।
जिलाधिकारी ने भारतीय संस्कृति एवं शासन की प्रमुख योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सम्भल संवाद ऐप के विषय में भी ग्राम वासियों को बताया उन्होंने कहा कि संभल संवाद ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करके संभल से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। जिलाधिकारी द्वारा पट्टों पर कब्जा न दिला पाने तथा सरकारी भूमि एवं खेल के मैदान को कब्जा मुक्त न करा पाने पर लेखपाल मौ. वसीम पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में अनुपस्थित रहे अधिकारियों एसडीओ विद्युत सम्भल एवं पूर्ति निरीक्षक चंदौसी पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई,डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार,खण्ड विकास अधिकारी पवांसा अमरजीत सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
