Connect with us

Trending

समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के अंतर्गत अर्न्तराष्टीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम आयोजन

Published

on

छाता/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर तहसील स्तर एकैडमी एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद व संस्कृति प्रतियोगिताओं का आयोजन आज ब्लॉक संसाधन केंद्र छाता पर आयोजित किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि छाता नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन सिंह उर्फ कान्हा व खण्ड शिक्षा अधिकारी छाता कैलाश प्रसाद शुक्ल ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक सभी आगुन्तुको व अभिभावकों का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में सहभागता करने पहुंचे दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता मे कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें अनस छाता द्वितीय से प्रथम, कुलदीप अलवाई से द्वितीय व छवि सीगूथोक से तृतीय स्थान, अरस कसाईपाड़ा छाता से तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।

सुलेख प्रतियोगिता में जोया छाता से प्रथम स्थान, सिमरन से उच्च प्रा वि छाता देहात व कान्हा उच्च प्राथमिक विद्यालय अलवाई से व बिजेन्द्र छाता से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में काजल उच्च प्राथमिक विद्यालय तूमौला से प्रथम स्थान व अनस छाता व सोनिया प्राथमिक विद्यालय छाता देहात व गुडिया प्राथमिक विद्यालय शेरगढ रोड छाता से तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रतियोगता में राहुल प्राथमिक विद्यालय खानपुर से प्रथम स्थान व छवि छाता से व अनमोल तूमौला से मुकुन्द छाता प्राथमिक विद्यालय कसाई पाड़ा स्थान प्राप्त किए सभी विजय छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गये इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी छाता कैलाश प्रसाद शुक्ल व जिला समन्वयक मथुरा प्रगति मिश्रा‚ विशेष अध्यापक मोहन गुप्ता‚ सूर्य प्रकाश‚ उमाशंकर‚ कमल शर्मा‚ ओमशरन शाक्य नारायण सिंह तुहीराम, नीलम सोलंकी, शोभा अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह रहें।

Trending