Trending
उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन
सम्भल (बहजोई):- उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत जनपद स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2023 का आयोजन आज डीआर रिजॉर्ट इस्लामनगर रोड बहजोई में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल रहे । जिलाधिकारी एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मंजू दिलेर द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बताते चले की विकासखंड स्तर पर 9 जनवरी 2024 को हुए सांस्कृतिक उत्सव 2023 में विजयी प्रतिभागियों द्वारा आज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच उनको एक उचित स्थान तक लेकर जाने के लिए सहयोगी साबित होगा ।
मंजू दिलेर ने कहा कि यह सरकार के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बहुत ही अच्छा प्रयास है इससे हमारे जनपद की प्रतिभाएं आगे बढ़ेगी और अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी।

कार्यक्रम के अंतर्गत आज लगभग 32 ग्रुपों के 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गायन विद्या के अंतर्गत प्रथम स्थान सुमित कुमार ने भजन में ,द्वितीय स्थान गंगा समिति समूह ने भजन में ,और तृतीय स्थान बलवीर सिंह ने लोक गायन में प्राप्त किया, जबकि नृत्य विद्या के अंतर्गत प्रथम स्थान तेजेंद्र गुप्ता ग्रुप ने नाट्य में, एवं द्वितीय स्थान राम सिया ग्रुप ने लोक नृत्य में एवं तृतीय स्थान उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप ने ब्रज की होली लोक नृत्य में प्राप्त किया। वादन विद्या के अंतर्गत प्रथम स्थान पीयूष यादव ने बांसुरी वादन में द्वितीय स्थान कृष्णा गुप्ता ने बांसुरी वादन में तथा तृतीय स्थान राम रहीस ने हारमोनियम वादन में प्राप्त किया सभी विजेता कलाकारों को वहां उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए सभी विजेता कलाकार मंडल स्तर पर भी प्रतिभाग करेंगे । निर्णायक मंडल में गाजियाबाद से आए ललित कुमार एवं शिवांगी राजपूत रहे तथा मंच का संचालन ममता राजपूत द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन सी पी सिंह नगर पालिका बहजोई चेयरमैन राजेश शंकर राजू माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री जी के प्रतिनिधि भुवनेश राघव एवं चंद्रसेन दिवाकर , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद, खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई एवं बीओ पीआरडी विनीत सिद्धू एडीओ एजी बहजोई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
