Connect with us

Blog

कठपुतली शो द्वारा नवीन मतदाता पंजीकरण ऑनलाइन करने के लिए किया गया जागरूक

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने तहसील परिसर मांट में नवीन मतदाता पंजीकरण, नाम परिवर्तन, फोटो तथा पता परिवर्तन करने के लिए कठपुतली शो द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया को समझाया। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल डॉ० दीन दयाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मांट, अभिनव जे जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से कहा कि नवीन मतदाता फॉर्म 6, नाम परिवर्तन के लिए फॉर्म 7, फोटो एवं पता परिवर्तन के लिए फॉर्म 8 ऑनलाइन भर सकते हैं तथा विशेष संक्षिप्त परीक्षण तिथियां 23 नवंबर तथा 24 नवंबर 2024 को संबंधित बीएलओ के पास फार्म 6, फार्म 7 एवं फ फॉर्म 8 निर्धारित संलग्नकों साथ जमा कर सकते हैं। महाविद्यालय छात्रा मोहनी शर्मा ने नवीन मतदाता पंजीकरण संबंधी कविता प्रस्तुत की।

तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपने-अपने गांव में जिन लोगों जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो चुकी है, उनसे ऑनलाइन या ऑफलाइन मतदाता पंजीकरण कराने कीअपील की। जिला मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. शीतल, कोमल, रंजन एवं ज्योति ने कठपुतली शो में प्रस्तुति दी।

Trending