Connect with us

hospital

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित

Published

on

महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प

गंगेशवरी/अमरोहा(सब का सपना):- विकासखंड के सभागार कक्ष में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कैडर सदस्यों, ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों तथा जीरो पावर्टी अभियान से जुड़े सदस्यों को पात्र गृहस्थी परिवारों को स्वयं सहायता समूहों में शामिल करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान करना था।


कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आजीविका कैंटीन संचालन, उत्पादक समूह गठन, सीमेंट से ईंट निर्माण तथा अन्य रोजगारपरक गतिविधियों से जोड़कर महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, जीरो पावर्टी अभियान के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारक उन परिवारों को चिह्नित करने का आह्वान किया जो अभी तक किसी समूह से नहीं जुड़े हैं।


खंड विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी तीन महीनों की कार्ययोजना तैयार कर ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें इन परिवारों को जानकारी दी जाएगी और उन्हें समूहों में शामिल किया जाएगा। इस कार्य में जिला मिशन प्रबंधक (DMM), सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक (BMM), समूह सखी, बैंक सखी, बीसी सखी, ग्राम संगठन पदाधिकारी तथा क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) के पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।


कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी, एडीओ (ISB), जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में समूह की दीदियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हुआ और सभी प्रतिभागियों ने गरीबी उन्मूलन तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संकल्प व्यक्त किया।
यह कार्यशाला ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा जीरो पावर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Trending