Blog
राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन
जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को दी बधाई
सम्भल(सब का सपना):- राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी का जन्मदिन जिला सम्भल में उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय सिरसी में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और जयंत चौधरी के कार्यों की सराहना की।
जिला अध्यक्ष कैसर अब्बास ने बताया कि पार्टी के कैंप कार्यालय में यह आयोजन किया गया। उन्होंने जयंत चौधरी की गन्ना किसानों के हित में महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल कराने में अहम योगदान दिया है। साथ ही, अपने मंत्रालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है।सम्भल शहर अध्यक्ष मुहम्मद शारिक जीलानी ने कहा कि कार्यक्रम में जयंत चौधरी के राजनीतिक योगदान पर चर्चा की गई। वे वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का कुशलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शमीम, खलील अहमद, कैसर अब्बास, शारिक जीलानी, ताहिर, फिरसत मालिक, फरमान कस्सर, आफताब सैफी, अली अजीम, समीर अली, अरशद कुरैशी, चौधरी जसवंत सिंह, अतुल चौधरी, अली फैजान, हसन प्रधान, शाहिद खान, फहीम खान, भगत जी, अफसर अली, मुसर्रत अली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
