Trending
धार्मिक राम लीला व शारदीय नव रात्रि आश्था का प्रतीक है आयोजक मानकों को ध्यान रखें – जिलाधिकारी
अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्र महाराजा अग्रसेन जयंती रामलीला मंचन एवं दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली । रामलीला जुलूस शोभायात्रा अयोजकों ने विजली पानी सफाई सबंधी मांग को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाएं समय से कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि माता का प्रतीक है जो कि साक्षात ईश्वर का रूप है । आयोजन परिसर में आश्था का ध्यान रखा जाए । आयोजन कर्ता विद्दुत सम्बन्धी बच्चों की सुरक्षा सम्बन्धी मानको का ध्यान रखा जाय । आने जाने के रास्ते कई हों पार्किंग भी बनाया जाए । शातिपूर्ण ढंग से रामलीला का मंचन करेंगे । उपजिला अधिकारी और क्षेत्रधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमणकर जुलूस वाले रुट का निरीक्षण कर लें । कहीं कोई कमी है तो समय रहते उसको दूर कर लें । अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी राम लीला आयोजन स्थलों में अभियान चलाकर साफ-सफाई एंटी लार्वा दवा का छिड़काव प्राथमिकता के साथ करा दें। पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह जी ने कहा कि किसी भी दशा में नई परंपरा नहीं डालनी होगी ।
हूबहू उसी तरह जारी रखें । बिसर्जन के लिए विशेष ध्यान दिया जाए कि जीवन सम्बन्धि कोई घटना घटित न हो सके । नदी में बिसर्जन नहीं होगा इसके लिए जो निर्धारित स्थल हैं वहीं पर विसर्जन किया जाय। गहरे पानी मे न जाये बच्चों को भी सावधान करें। जुलूस के दौरान करंट लगने की कोई घटना न हो इसके लिए शोभायात्रा जुलूस की न्यनतम ऊंचाई रखा जाय डी जी मे अश्लील भड़काऊ गाने जो दूसरे सम्प्रदाय को प्रभावित कर सके न बजाया जाए । कोई भी वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया में चल रहा है तो उसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। धार्मिक राम लीला कमेटी में अश्लील गाने डॉन्स न प्रस्तुत किया जाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाअधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, उप जिला अधिकारी धनोरा हसनपुर नौगांवा सदर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और रामलीला आयोजक उपस्थित रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ