Connect with us

सरकारी योजनाएं

अपर जिलाधिकारी(वि/रा) की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- अपर जिलाधिकारी(वि/रा) गरिमा सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एडीएम ने भू राजस्व, परिवहन, स्टांप, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, गन्ना, वाणिज्य कर, मंडी, सिंचाई, बांट माप, बैंक, विद्युत एवं अन्य विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति प्राप्त करें।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि आरसी वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें।

अपर जिलाधिकारी ने विद्युत, वानिकी, सिंचाई, खनिज एवं ब आबकारी, अल्लोह खनन विद्युत की कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष अभियान चलाते हुए वसूली की जाए। अपर जिलाधिकारी ने विविध देयों की मांग एवं वसूली की धनराशि से संबंधित चकबंदी देय, मोटर देय, विद्युत देय आदि कि खराब स्थिति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन विभागों के 90% से कम वसूली है उनको नोटिस जारी किया जाए। यदि आगामी बैठक में स्थिति नहीं सुधरती है तो विभाग को पत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending