Connect with us

उत्तर प्रदेश

पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

Published

on

सम्भल ( बहजोई):-कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिनमें जनपद के समस्त पीएम श्री विद्यालयों का सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण तथा निपुण अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों को निपुण बनाने को लेकर समीक्षा की गयी। पीएम श्री विद्यालय वार जानकारी प्राप्त की गयी। अर्किटेक्ट द्वारा विद्यालयों के मुख्य द्वार, फ्लोरिंग,पानी का बहाव,पेड़ पौधे, शेड, शौचालय, आदि के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा मुल्हैटा एवं अन्य विद्यालयों की आईडी को लेकर समस्त खंड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री एवं निपुण अभियान को मिशन मोड़ पर लिया जाए। सभी विद्यालयों की चहारदीवारी 7 फीट ऊंचाई की बनाना सुनिश्चित किया जाए। समस्त पीएम श्री विद्यालय में पोषण वाटिका, शेड,तथा रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं सोकपिट को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जालब सराय विद्यालय में इनवर्टर बैटरी एवं सोलर सिस्टम लगवाने को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने रंगीन इंटरलॉकिंग को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय तक पहुंचने वाले मार्ग को देखा जाए क्योंकि इनको पीएम श्री मार्ग के रूप में तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालय के प्लास्टर गंदे तथा उखडने की स्थिति में हैं उनको सही कराते हुए तथा पेंट कराया जाए।

खपरैल डिजाइन समस्त पीएम श्री विद्यालयों में तैयार किया जाए। विद्यालयों में बाल संसद, प्रहरी क्लब, इको क्लब के गठन को लेकर भी निर्देशित किया। सभी विद्यालयों की छतों को देखने एवं वाटर प्रूफ कराने के निर्देश दिए। खिड़की एवं द्वार पर छज्जे निकालने को लेकर भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा मिड डे मील की गुणवत्ता एवं 11 आनलाईन रजिस्टर समस्त पीएम श्री विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापकों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, समस्त विकास खंड अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त पीएम श्री विद्यालयों के अध्यापक गण एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Trending