Connect with us

Trending

ट्रैक्टर पर सवार होकर डीएम ने किया तिगरी गंगा मेले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आगामी गंगा मेला की तैयारी का मौके पर जाकर जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर में बैठकर पूरे मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की स्थिति को जाना ।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला भव्य और दिव्य होगा सभी अधिकारी हर हाल में 2 नंबर तक सभी तैयारियां कर लें। श्रद्धालुओं के आने पर कोई भी अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए ।श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता के साथ लगकर काम करें । रोड निर्माण टिन फेंसिंग मचान वैरिकेडिंग की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 2 नम्बर तक अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा की 30 नम्बर को पुनः निरीक्षण किया जाएगा अधिक से अधिक काम दिखना चाहिए सभी प्रभारी अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें ।

जिलाधिकारी ने गहराई वाले स्थलों में वल्लियॉ को लगाए जाने शौचालय पेयजल मचान प्रकाश घाट निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक-एक करके सभी प्रभारी अधिकारियों से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिया । कहा कि रोड का निर्माण और टिन फेंसिंग हो जाने के बाद ही बहुत सी व्यवस्थाएं की जा सकेंगी इसलिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्य मे तेजी लाएं ।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में अधिक से अधिक शौचालय बनाए जाएं मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए ।अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में जल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए इसके लिए अधिक से अधिक नल लगाया जाए जल निगम के कार्य में धीमी प्रगति पर कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी हो साथ ही प्रत्येक घाट का नाम अलग-अलग हो। घाट अधिक से अधिक बनाया जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने में परेशानी ना हो ।और वहां पर रेडियम युक्त प्रत्येक घाट पर अलग अलग साइनेज लगाया जाए। इसी प्रकार प्रत्येक सेक्टर में भी साइनेज लगे होना चाहिए ताकि लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना । अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देशित करते हुए कहा कि बोट की व्यवस्था अधिक से अधिक कर लिया । गहरे स्थल वाले जगह पर बल्लियां गाड़कर वहां साइनेज लगाया जाए। जो गहराई वाले स्थल हैं व कटान वाले स्थलों पर उनको पहले से चिन्हित कर लें ।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिया। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ लगकर हर हाल में मेला की पूरी तैयारी को अंतिम रूप दें । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र अपर जिलधिकारी न्यायिक माशंकर यादव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी जी उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मेले से संबंधित सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Trending