Connect with us

Blog

आरएसएस का मुख्य मार्गो पर हुआ भव्य पद संचलन

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज शिशु बाल संचलन की यात्रा रहरा कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए निकाली गई। पथ संचलन में सैकड़ों से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए।साहस,शौर्य,धैर्य और पराक्रम के प्रतीक पथ संचलन कस्बे के प्रकाश वीर शास्त्री इण्टर कॉलेज से शुरू हुआ और कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस इंटर कॉलेज पंहुचा जहां उसका समापन किया गया।

बता दें कि पहली बार निकले ईतनी बड़ी संख्या में पथ संचलन का ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भी कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं जगह-जगह अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पथ संचालन पर पुष्प बरसाए। इससे पहले वक्ताओं ने देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए लोगों का आवाहन किया उन्होंने कहा कि आज देश को एकता के सूत्र में बाधने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हमें लोगों को इस और जागरूक करने की भी आवश्यकता है। साथ ही पथ संचलन के दौरान जय जय श्रीराम के नारे भी गूंजे पथ संचलन में स्वयंसेवक संघ के जिला कारवाह होशियार, खंड कारवाह रामनिवास, लक्ष्य, किशन, विशाल, अमित, सतवीर सहित सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए।

Trending