Connect with us

Blog

जिला पंचायत राज अधिकारी के अच्छे कार्यों को लेकर ग्रामीण लोगों ने की प्रशंसा

Published

on

अमरोहा। अमरोहा जिले में यूं तो जिला पंचायत राज अधिकारी बहुत आए हैं। लेकिन इस बार जनपद अमरोहा में एक तेज तर्रार और ईमानदार पीसीएस जिला पंचायत राज अधिकारी को तैनाती मिली है। जिन्होंने जनपद में तैनाती लेने के बाद क्षेत्र में बेहतर कार्य करना शुरू कर दिया है। जहां सभी ग्रामीण लोग उनके अच्छे देखकर प्रशंसा कर रहे हैं। लेकिन कही ना कही ग्राम पंचायत में लापारवाही करने वाले कर्मचारियों की भी मुश्किले बढ़ गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया अपने कार्यों को लेकर बहुत ही सतर्क और संवेदनशील अधिकारी है। जो समय से कार्यालय पहुंचकर जनता की समस्या सुनती है। और अपने कार्य को समय से करती हैं। इस दौरान जनपद की ग्राम पंचायत में जो भी समस्या आती है। उस समस्या को मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया जाता है।

वही जनपद की एक ऐसी ग्राम पंचायत समस्या थी। जिसमें काफी लंबे समझते हैं। जिसमें काफी लंबे समय से जल भराव की समस्या रहती थी। जहां जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत में पानी की समस्या का समाधान किया है।
ऐसे ही मामला विकासखंड जोया क्षेत्र के गांव नर्थो का है। जहां के पूर्व ग्राम प्रधान जन्म सिंह ने बताया है उनकी ग्राम पंचायत में कई सालों से जल भराव की समस्या रहती है। जहां लोगों को आने-जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत में हो रही जल भराव की समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन जल भराव की समस्या का कोई निवारण नहीं हुआ है। इस दौरान ग्रामीण लोगों ने पानी की समस्या को लेकर इसकी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया से की। वही दो माह पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने विकासखंड अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर गांव का निरीक्षण किया। और गांव के लोगों के साथ पानी की समस्याओं को लेकर चर्चा की।

वहीं ग्रामीण लोगों की सहमति से पानी की निकासी को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने कर्मचारियों को नाले की खुदाई का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया के कड़े प्रयासों के बाद नाले का कार्य शांतिपूर्ण किया गया। जिसको लेकर ग्राम पंचायत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद ग्रामीण लोगों ने जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया के सराहनीय कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने उनकी खूब प्रशंसा की। इस दौरान ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान जन्म सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को मिठाई खिलाकर उनके सार्थक प्रयासों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की बधाई दी। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जिस ग्रामीण लोगों को अपनी ग्राम पंचायत में कोई भी समस्या है तो वह कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसके बाद ग्रामीण लोगों की समस्या का समाधान किया जाए।

Trending