Connect with us

Trending

सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को प्रभावी रूप से कम करने के उद्देश्य से गोष्ठी का किया गया आयोजन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को प्रभावी रूप से कम करने के उद्देश्य से जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा जनपद में गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के सदस्यों के प्रशिक्षण, कार्यदिशा निर्धारण एवं सड़क दुर्घटना नियंत्रण से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना के विषय में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा क्रिटिकल कॉरिडोर चिन्हित करने, दुर्घटना संभावित स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने, समयबद्ध रेस्पॉन्स, घायलों को त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने तथा सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित अभियोगों की निष्पक्ष, वैज्ञानिक एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए आमजन को जागरूक किया जाये, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या एवं उनमें होने वाली जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।
गोष्ठी में प्रिंसिपल जज एम.ए.सी.टी. लोकेश राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक यादव सहित जनपद के समस्त थानों पर गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम में नियुक्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। अमरोहा पुलिस द्वारा जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्य को साकार करने हेतु सड़क सुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण एवं प्रभावी विवेचना के माध्यम से निरन्तर ठोस एवं समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं।

Trending