Connect with us

Trending

साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को धनौरा पुलिस ने वापस कराए 40 हजार रुपए

Published

on

मंडी धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का शिकार हुए एक युवक को पुलिस ने 40 हजार रुपए वापस कराए हैं जिससे पीड़ित युवक ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए धनौरा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि थाना मंडी धनौरा क्षेत्र में साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए 40 हजार रुपए वापस करा दिए हैं। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के गांव वालीपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह के बैंक खाते से एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। इस संबंध में पीड़ित ने 15 अगस्त 2025 को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी,

शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर थाना धनौरा साइबर सेल और जनपद साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस की तकनीकी कार्यवाही के परिणाम स्वरुप 19 दिसंबर 2025 को पूरी धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कर दी गई, अपनी रकम वापस मिलने पर अनिरुद्ध सिंह ने थाना धनौरा में पहुंचकर साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया और पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने विशेष रूप से धनोरा थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार और एसएसआई सतीश कुमार सहित समस्त पुलिस स्टाफ का आभार जताया ।इस घटना के मद्देनजर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा ना करें। साथ ही अनजान लिंक या ऐप पर भुगतान करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।

Trending