अपराध
SAMBHAL CRIME STORY पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्राइंडर से काटे शव के टुकड़े
पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद
संभल(सब का सपना):- जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जो हाल ही में मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद ताजा कराती है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को ग्राइंडर से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में मृतक राहुल की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियारों और ग्राइंडर मशीन को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस जांच के अनुसार, राहुल चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी में अपनी पत्नी रूबी और दो बच्चों के साथ रहता था। रूबी का पड़ोस में रहने वाले गौरव के साथ काफी समय से अवैध संबंध थे। दोनों के शारीरिक संबंध भी थे।
18 नवंबर की रात राहुल ने घर में रूबी और गौरव को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए राहुल ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और पूरे मोहल्ले में बदनामी करने की धमकी दी। इसी बात पर रूबी ने गौरव से कहा कि इसका खात्मा कर दो।
इसके बाद गौरव ने लोहे की रॉड और रूबी ने जूता ठोकने वाले लोहे के हथौड़े से राहुल के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के अगले दिन दोनों ने घंटाघर मार्केट से पॉलिथीन, दो बैग और शव काटने के लिए ग्राइंडर खरीदा। घर में ही उन्होंने राहुल की लाश की गर्दन और पैर काटे। सिर-पैर वाले हिस्से को एक बैग में और धड़ को दूसरे बैग में पैक कर अलग-अलग जगह फेंक दिया। एक बैग को राजघाट गंगा में बहा दिया, जबकि धड़ वाला बैग पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में फेंका।
खून से सने कपड़े जलाए और हथियार छिपाए
15 दिसंबर को पतरौआ रोड नाले में पॉलिथीन में लिपटा धड़ मिला। कटे हुए हिस्से में टैटू से पहचान हुई कि यह राहुल का शव है। जांच में पता चला कि रूबी ने ही 18 नवंबर को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बयानों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सब कबूल कर लिया।
पुलिस ने गौरव को सैनिक चौराहे से गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर हथियार और ग्राइंडर बरामद हुए। शव के बाकी हिस्से की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि मामला तरमीम कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच प्रभारी निरीक्षक चंदौसी कर रहे हैं। इलाके में इस वारदात से दहशत का माहौल है।
यह मामला रिश्तों में विश्वासघात और क्रूरता की हद पार करने का जीता-जागता उदाहरण है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
