Trending
Sambhal स्वच्छता हमारे स्वभाव और संस्कार में होनी चाहिए:- धर्मवीर सिंह प्रजापति
सम्भल ( बहजोई):- 17 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे एवं 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का मा. मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र. श्री धर्मवीर सिंह प्रजापति द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर एवं कांठ बाज़ार में साफ़ सफाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया। सर्व प्रथम मंत्री जी का जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहाँ उपस्थित जन प्रतिनिधि गणों द्वारा भी माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू ने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। अपने आसपास स्वच्छता रखें उन्होंने जापान के लोगों के सफाई के प्रति जागरुकता का भी वर्णन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अंग बनना चाहिए।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी महसूस हुयी इससे यह पता चला कि ऑक्सीजन जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करती है अतः हम सभी को प्रकृति को संरक्षित करना चाहिए यह हमारे जीवन का दायित्व होना चाहिए घरों में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए । जल का दोहन ना हो इस पर भी विशेष ध्यान रखे।
मंत्री जी ने कहा कि शरीर और मन स्वास्थ्य तब रहेगा जब वातावरण स्वच्छ होगा। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, पॉलीथीन का प्रयोग ना हो लोगों को कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। स्वच्छता हमारे स्वभाव और संस्कार में होनी चाहिए।
माननीय मंत्री जी द्वारा पीएम स्व निधि के अन्तर्गत स्ट्रीट वैंडर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मंत्री जी को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह् दिया। मंत्री जी द्वारा स्वच्छता की कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गयी। मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री कमल कुमार कमल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू,पूर्व मंत्री गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी राम आशीष,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मंजू दिलेर, नगर पालिका अध्यक्ष गुन्नौर खुशबू प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ