Connect with us

Trending

Sambhal आईजीआरएस पर की गई शिकायत का नहीं हो सकेगा फर्जी निस्तारण, जिलाधिकारी ने दिए यह निर्देश

Published

on

संभल/वहजोई (स.ए.):- आऊश्री एवं रामअवतार निवासी ग्राम पंचायत दिनौरा विकास खंड गुन्नौर द्वारा आईजीआरएस के अन्तर्गत ग्राम दिनौरा विकास खण्ड में निराश्रित गौवंशों द्वारा कृषकों की फसलों को नुकसान करने व ग्राम में घूमने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी श्री कपिल दयाल द्वारा न तो शिकायतकर्ता के बयान लिए गये और न ही गौवंश संरक्षित कराने के फोटोग्राफ संलग्न किये गये।

मात्र निर्धारित प्रारूप पर सूचना बनाकर कि गौवंशीय छुटटा पशुओं को पकड़वाकर नजदीकी गौशाला में भेजा जा रहा है आख्या प्रेषित कर दी इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करने के साथ खण्ड विकास अधिकारी गुन्नौर, सम्बन्धित पटल सहायक एवं श्री कपिल दयाल ग्राम विकास अधिकारी को वेतन रोकते हुए सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर आख्या मांगी गयी, जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी गुन्नौर द्वारा कपिल कुमार ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध विभिन्न आरोप अधिरोपित करते हुए कठोर कार्यवाही की संस्तुति की गयी।


उपर्युक्त कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी सम्भल को कपिल दयाल ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध तत्काल जांच करते हुए नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त- समस्त एडीओ एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि आईजीआरएस सन्दर्भों के गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु आवेदक से वार्ता कर हस्ताक्षर कराकर/स्थलीय निरीक्षण के समय 02 निष्पक्ष गवाहों के बयान, नाम, पता, माबोईल नम्बर व फोटोग्राफ (जीपीएस मैप) सहित आख्या ही प्रेषित की जाये।

Trending