Connect with us

Sambhal news

संभल में मोती खेती के नवाचार के लिए डॉ. अय्यूब हुसैन को किया गया सम्मानित

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जिले में मोती खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. अय्यूब हुसैन को लगातार सम्मान मिल रहा है। आपको बता दें 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें नवाचारपूर्ण मोती खेती के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेन्द्र पेंशिया ने अपने कार्यालय कक्ष में डॉ. अय्यूब हुसैन को आमंत्रित कर विशेष रूप से सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मोती खेती का पहला प्रोजेक्ट उनके दिशा-निर्देशन में जनपद संभल में स्थापित किया गया था। इसकी सफलता के बाद संभल जिले में कुल 7 प्रोजेक्ट और मुरादाबाद मंडल में 20 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक स्थापित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मोती खेती के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में संभल जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
पूर्व में आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर भी डॉ. अय्यूब हुसैन को नवाचार सम्मान से नवाजा जा चुका है। डॉ. हुसैन की इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेन्द्र पेंशिया एवं उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी को दिया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी।


यह पहल न केवल किसानों की आय में वृद्धि कर रही है, बल्कि संभल जनपद को कृषि नवाचार के क्षेत्र में एक नई पहचान भी प्रदान कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मोती खेती जैसे नवाचारों से किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं और पारंपरिक खेती के साथ-साथ वैकल्पिक आय के स्रोत विकसित हो रहे हैं।

Trending