Connect with us

Sambhal news

sambhal news बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया

Published

on

चंदौसी/सम्भल (सब का सपना):- शुक्रवार को अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल चन्दौसी के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से चंदौसी नगर के आउटर पर सिम्स कॉलेज से लेकर बदायूँ रोड तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के बारे में अवगत कराया गया।नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि लगभग 3 वर्ष पहले विधायक चंदौसी की निधि से लगभग 5 करोड की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी जो बाद में नगर पालिका प्रशासन को हैंडओवर कर दी गयी थी।वर्तमान में तो अधिकांश खम्भो से लाईट ही गायब है कुछ खम्बे टूट कर गिर गये है। ये मानो सभी स्ट्रीट लाइट सफेद हाथी के समान हो गयी है।

लाइटों के खराब होने की बजह से कई हादसे भी हो चुके है। अभी सावन के पवित्र माह में दूर दूर से श्रदालू इसी राज्य हाईवे से हो कर जा रहे है अँधेरा होने की बजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अतः जनहित में तत्काल सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त किया जाये। ज्ञापन में प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी, भाजपा नेता शुभम अग्रवाल, ब्रजेश वार्ष्णेय, मुजीव, सीपी सिंह, अमन कोरी, तरुण नीरज आदि शामिल रहे।

Trending