Connect with us

Gyan

सर सैय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का तीन केंद्रों पर सफल आयोजन

Published

on

छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर

संभल(सब का सपना):- अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सर सैय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सम्भल में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। दिसंबर माह में आयोजित इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।

बहुत कम समय की सूचना के बावजूद, सम्भल शहर और उपनगरी सरायतरीन में स्थापित तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूर्ण सुचारिता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई, जो आयोजकों की कुशलता और सहयोगी संस्थानों के समर्पण का प्रतीक है।
अल बशीर जूनियर हाई स्कूल, सराय तरीन केंद्र व्यवस्थापक इम्तियाज बरकाती,आजाद गर्ल्स कॉलेज, सम्भल केंद्र व्यवस्थापक तज़्वर परवीन,एजीएम जूनियर हाई स्कूल, सिरसी केंद्र व्यवस्थापक अजीम कुरैशी,सभी केंद्रों पर केंद्र प्रभारी, कोऑर्डिनेटर, रिलीवर और इनविजिलेटर सहित पूरा स्टाफ समय पर उपस्थित रहा।

परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता का कोई प्रसंग नहीं हुआ, जिससे अभिभावकों और प्रतिभागियों में संतोष की भावना व्याप्त रही।
कंपटीशन कंट्रोलर मुहम्मद शारिक जीलानी ने बताया, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। बहुत शॉर्ट नोटिस के बावजूद सभी केंद्रों पर उत्कृष्ट सहयोग मिला, जिसके लिए हम सभी शिक्षण संस्थानों और स्टाफ के आभारी हैं।

वहीं, कंपटीशन चेयरमैन एवं इंचार्ज डॉ. शहज़ाद अहमद ने कहा, सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी में लगे समस्त स्टाफ के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया।
सोसाइटी के अध्यक्ष मुहम्मद शारिक जीलानी ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से सम्पन्न हुई। सर सैय्यद अहमद खान के आदर्शों से प्रेरित यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ रही है।


आयोजन में डॉ. शहज़ाद अहमद, तज़्वर परवीन, सुहैबा हबीब, हसीन अख्तर, वाइज खान, साबिहा खातून, हुदा खान, इसरा कुरैशी, ज़ैबा परवीन, इमराना परवीन, चांदनी खानम, समरीन, अफसाना, सैफी, शुमायला परवीन, बुशरा बी, तहरीम, फात्मा, अफ़्शा परवीन, सुहैल राशिद, नदीम, जैदी, मोबीन, शावेज़ खान, फतह, अजीम कुरैशी, अहमद अयाज, शारिक जीलानी, इम्तियाज़ बरकाती, शफीक उर रहमान बरकाती, शुऐब राईन, मंसूर कादरी, रिमशा, बेनज़ीर, अंजली, फैजी, अलिशा, साकिब कुरैशी, ज़िया उर बरकाती, आसिया, सानिया, इरम, अदीबा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Trending