Connect with us

उत्तर प्रदेश

कलेक्ट्रेट सभागार में भव्यता के साथ मनाई गई सरदार पटेल जयंती, राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ और रन फॉर यूनिटी के तहत किया गया पैदल मार्च

Published

on

अमरोहा (सू0वि0):- अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरि गोस्वामी व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अतुल चौधरी की उपस्थिति में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांँधी सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप जिला विकास अधिकारी सहित कलेक्टेट परिसर स्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण कर नमन किया।

जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरि गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सरदार पटेल एक कुशल नेता के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे। उनके महत्वपूर्ण व अदम्य साहस से ही 565 रियासतों को मिलाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया कर एक सूत्र मे पिरोने का कार्य किया और देश को एक धारा में जोड़ा। उन्होनें शत-प्रतिशत ईमानदारी से कार्य किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता को बनायें रखना है और जो देश को खण्ड-खण्ड करने वाली ताकतों से देश को बचाना है।

जिला उपाध्यक्ष भाजपा अतुल चौधरी कहा कि सरदार पटेल न होते तो भारत के अखण्ड राष्ट्र का स्वरूप आज हमारे सामने न होता। देश की आजादी के समय छोटे-छोटे राजा, रजवाड़े, रियासतें, नवाब आदि अलग-अलग थे, जिन्हे एकता के सूत्र में पटेल ने पिरोया और अखण्ड भारत का निर्माण किया। पटेल ने आजादी के समय साफ कह दिया था कि सभी रियासतें भारत में विलय होगी और उनका एक संविधान होगा। सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता का ही फल है कि हम विशाल देश में निवास कर रहे हैं। यह अखण्ड भारत सरदार पटेल की देन है, इसकी एकता, अखण्डता को हम सब ने बनाये रखना है।

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर ने कहा कि यदि सरदार पटेल न होते तो भारत के अखण्ड राष्ट्र का स्वरूप आज हमारे सामने न होता। देश की आजादी के समय छोटे-छोटे राजा, रजवाड़े, रियासतें, नवाब आदि अलग-अलग थे, जिन्हे एकता के सूत्र में पटेल ने पिरोया और अखण्ड भारत का निर्माण किया। पटेल ने आजादी के समय साफ कह दिया था कि सभी रियासतें भारत में विलय होगी और उनका एक संविधान होगा। सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता का ही फल है कि हम विशाल देश में निवास कर रहे हैं। यह अखण्ड भारत सरदार पटेल की देन है, इसकी एकता, अखण्डता को हम सब ने बनाये रखना है।

पीडीडीआरडीए अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग एक हैं और एकता की मिशाल कायम किये हुये हैं। उन्होने कहा कि अलग भाषा धर्म तथा जाति के बावजूद भी हम सबको एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है।

जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । अंत मे अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमाया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप जिला विकास अधिकारी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उदय गिरि गोस्वामी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से जोया रोड तक पैदल मार्च किया गया।
गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी उपजिलाधिकारी बृजपाल सिंह जिला स्तरीय अधिकारी, कलेक्टेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी कार्य करता गण उपस्थित रहें।

Trending