Trending
गुर्जर चौपाल भंडा मंच द्वारा मनाई गई लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती

संभल (सोंधन) मोहम्मदपुर भण्डा में गुर्जर चौपाल भण्डा मंच द्वारा लौह पुरुष भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस पटेल जयंती के मौके पर बोलते हुए कर्मवीर सिंह फौजी ने कहा कि मोदी जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के लिए 2014 में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की जो घोषणा की वह ऐतिहासिक थी पटेल इसके हकदार थे अखंड भारत पटेल जी की ही देन है। शिक्षक नेता रविन्द्र कुमार खारी ने कहा कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को एकत्रित कर के पूरे देश को जोड़ने का काम किया इस विशाल भारत को विविधता में एकता के रूप में बांधना पटेल जी की देन हैं पूरे भारत देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्रीय एकता की धरोहर मानता है इन्हें पूरे देश में लौह पुरुष की उपाधि दी। नितिन गुर्जर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो किया था आज पूरा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत इन्हीं की देन है पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा हमारे देश भारत का गौरव है। जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता महीपाल सिंह खारी तथा संचालन अमरीश गुर्जर ने कियाइस मौके पर सतीश चन्द्र खारी, कुलदीप गुर्जर,राजेंद्र सिंह गुर्जर चंद्रपाल भाटी,नागेंद्र अवाना,कर्मवीर फौजी शिवम गुर्जर,हिमांशु,पिंकू मावी,यश खारी,हेमवीर सिंह खारी,कुशल खारी,राजा,अमित खारी आदि मौजूद रहे