Connect with us

Blog

संविलियन विद्यालय बुरावली में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी

Published

on

विधायक पुत्र एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़गवंशी ने किया रैली का शुभारंभ

हसनपुर (सब का सपना):- गंगेश्वरी विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बुरावली में स्कूल चलो अभियान रैली को विधायक पुत्र/ क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़कवंशी एवं खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली मेंं कक्षा 1 एवं कक्षा 6 में नवीन नामांकन पाएं छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया और शिक्षण सामग्री की किट देकर सम्मानित किया गया। स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ करते हुए विधायक पुत्र एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़कवंशी ने नवीन नामांकन पाएं छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से समय से विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को भरपूर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनका लाभ उठाते हुए हमें अधिक से अधिक संख्या सरकारी स्कूलों में नामांकन कराकर बेसिक शिक्षा की रीढ़ को मजबूत करना है। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 6 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का अनिवार्य रूप से परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन करना हम सब का दायित्व है‌। स्कूल चलो अभियान रैली से पूर्व विद्यालय में एलईडी रूम का भी उद्घाटन किया। खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं गांववासियों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों में नामांकित करने व नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर एक भी बच्चा नामांकन से छूट गया तो समझो हमारा लक्ष्य टूट गया।आज छात्र-छात्राओं को एमडीएम के साथ-साथ केले एवं हलुवे का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ‌उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी,वरिष्ठ संकुल शिक्षक गौतम सिंह, इंचार्ज अध्यापक जसवीर सिंह,एआरपी विकास राहुल, लखमी सिंह,संजय सिंह,दिवाकर शर्मा, प्रयत्न कुमार ,सुरेंद्र प्रकाश व्यास, प्रवेश कुमार, चंद्रसेन,योगराज सिंह, लौकेश सिंह,विलेश कुमार, रोहित कुमार,अमित कुमार, विजयलक्ष्मी, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Trending