Connect with us

Trending

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ माध्यमिक शिक्षा परिषद मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

Published

on

सम्मान पाकर खिले मेधावियों को चेहरे , जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट कर दिया बधाई और शुभकामनाएं , किया उज्जवल भविष्य की कामनाएं

आगे की सीढ़िया में भी ईमानदारी से मेहनत कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर ,जनपद प्रदेश और देश का नाम रोशन करें हमारी शुभकामनाएं – जिला अधिकारी

अमरोहा/यूपी:- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित 2024 की हाई स्कूल व इंटर में जनपद व प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2024 में प्रेदश और जनपद में हाई स्कूल की टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों व इंटर परीक्षा में टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों और को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बच्चों उनके अभिभावकों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चे जो माध्यमिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने में कामयाब रहे हैं वह ऐसे ही नहीं हो गया है। उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ और कुशल मार्गदर्शन के साथ काम किया है इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है । कहा कि इन बच्चों के माता-पिता भाई-बहन का भी बहुत ही योगदान है जो आज यह बच्चे इस मुकाम पर पहुंचे हैं । कहा कि सतत प्रयास करने की आवश्यकता है हम सबको असफलता से नहीं डरना है हमेशा सफलता की और आगे बढ़ते जाना है। कभी अहंकार नहीं करना है अपने अंदर अहंकार नहीं लाना है ।

अच्छे संस्कार लें , संस्कार ही व्यक्ति को आगे बढ़ाते हैं आप सब पूरी ईमानदारी के साथ कठोर परिश्रम करें अवश्य ही आप जो मन में बनने की आपकी विचारधारा है उस मुकाम तक आप पहुंचेंगे हमारी शुभकामनाएं हैं । आप लोग अपने दोस्तों भाई बहनों को भी प्रेरित करें कि वह भी आपकी तरह सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में प्रयास करें और जनपद का नाम रोशन करें तभी आपकी यह सफलता सार्थक होगी और वास्तविक परिणाम देखने को मिलेंगे । आप सब आगे की सीढ़िया में भी इसी तरह मेहनत कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने परिवार जनपद प्रदेश देश का नाम रोशन करें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं । अंत में जिलाधिकारी ने टॉप 10 में आए हुए बच्चों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया । कहा कि आप सब के सार्थक प्रयास और कुशल मार्गदर्शन के कारण ही आज यह बच्चे सफलता की इस सीढ़ी पर चढ़ने में कामयाब हुए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य संबंधित अधिकारी विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और सम्मान समारोह में प्रतिभाग किए हुए बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रही ।

Trending