Connect with us

उत्तर प्रदेश

एन एस एस का सात दिवसीय शिविर आज से शुरू

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- तहसील छाता के गांव रनवारी में गांधी इन्टर कालेज छाता के प्रधानाचार्य डा वी के सारस्वत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा निर्देशन में नामित अधिग्रहित गांव में सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रवक्ता राजेश झा,लाल सिंह, हरीराम यादव, संजय सौरौत एवं दीनानाथ शर्मा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनवारी की मंजू के द्वारा मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया


राजेश झा जी के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहकर विशेष शिविर को सफल बनाने का आग्रह किया।
हरीराम यादव ने सभी स्वयं सेवकों को बताया कि छात्र ही भविष्य के आधार होते हैं ,इसलिए सभी छात्रों को गुरु के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपने माता-पिता गुरु एवं देश का नाम रोशन करना चाहिए।


कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा एन एस एस से होने वाले लाभों को जनता तक अधिक से अधिक पहुंचाने जागरूक करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया ।
इस अवसर पर लाल सिंह, संजय सौरौत, हरी राम यादव ,विजय पाल सिंह मंजू , नीतू सिंह ,राजीव आनन्द , राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Trending