Blog
कभी घर चलाने के लिए जागरण में गाती थी सॉन्ग आज बन चुकी है बॉलीवुड की टॉप सिंगर
नेहा कक्कड़ कभी घर चलाने के लिए जागरण में गाती थी भजन आज बन चुकी हैं बॉलीवुड की टॉप सिंगरमसहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है बताया जाता है कि इस सफलता के पीछे काफी कड़ी मेहनत है आज जानेंगे उनके जीवन से कुछ जुड़े हुए किस्से कहते हैं की मेहनत करने वालों की हार नहीं होती निकम्मे लोगों की जय जयकार नहीं होती आपको बता दें कि ऐसा ही जीवन नेहा कक्कड़ का भी है नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। नेहा कक्कड़ के सिंगर लाइन जीवन में काफी तरह के उतार चढ़ाव तो जीवन में आए लेकिन आज वह करोड़ों की मालकिन है
एक कमरे मै रहता था परिवार
बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी था जब नेहा कक्कड़ अपने दो भाई बहन और माता-पिता के साथ एक कमरे में रहकर गुजर बसर करती थीं।उसके पीछे कारण यह भी था कि उनके पिता उस वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। नेहा कक्कड़ को बचपन से ही गाने का शौक था लेकिन गाने के गाने का शौक उनकी मजबूरी भी बन गया था। क्योंकि घर परिवार चलाने के लिए वह अपने भाई के साथ महज 4 साल की उम्र में जागरण में जाकर भजन गाया करती थी। यानी कि यह कहा जाए कि उन्होंने 4 वर्ष की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। नेहा कक्कड़ की आवाज को जो कोई भी सुनता वह उस आवाज को काफी पसंद करने लगता था। नेहा कक्कड़ के घर में आर्थिक परेशानी की वजह से वह स्कूल नहीं जा पाई और बहुत ही कम उम्र में उन्हें घर की जिम्मेदारियां को कंधे पर उठाना पड़ा। इसीलिए बेहद कम उम्र में स्कूल जाना छोड़ दिया था खैर नेहा कक्कड़ सिर्फ जगराता तक सीमित रहना नहीं चाहती थी। उनके इससे भी बड़े काफी सपने थे और वह अपने सपनों को साकार करना चाहती थी।इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ आ चुकी है दो बार नजर नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल में भी दो बार अब तक नजर आ चुकी हैं उनकी किस्मत ने उस वक्त उनका साथ नहीं दिया था जब वह एलिमिनेट हो गई थी। हालांकि इस रिजेक्शन के बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा और वह लगातार भजन गाने गाती रही इतना ही नहीं इस शो के बाद उन्हें आई एम ए रॉकस्टार में पहला ब्रेक मिला। बस फिर क्या था धीरे-धीरे नेहा कक्कड़ को तमाम सुपरहिट गाने मिलने लगे और बॉलीवुड में आज नेहा कक्कड़ का सिक्का चलने लगा।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ