अपराध
पिता की बंदूक से बेटे ने कर ली खुदखुशी

राया निवासी युवक प्राइवेट कंपनी में करता था काम
मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक ने गुरुवार को पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया पुलिस इसकी पडताल कर रही है।
बताया जा रह है कि कस्बा राया के मोहल्ला घड़ी निवासी श्यामसुंदर शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा ने दोपहर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घर की तरफ दौड़ पड़े। जहा आंगन में मनोज का शव लहुलुहान हालात में पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल घटनास्थल पर पहुच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घटना के समय उनकी पत्नी व बेटी घर पर ही मौजूद थे वही। लोगो ने बताया मनोज एक प्राइवेट कंपनी में नोकरी करता था। मनोज का छोटा पुत्र स्कूल पढ़ने गया था। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया।