Connect with us

bjp news

स्पोर्ट्स स्टेडियम माली खेड़ा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम माली खेड़ा अमरोहा में सांसद खेल महोत्सव 2025 फिट युवा फार विकसित भारत मिशन के अन्तर्गत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल , कुश्ती, जूडो , भारोत्तोलन और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं सहित 08 विभिन्न खेल स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। अमरोहा,नौगावां सादात, हसनपुर, धनौरा और गढ़ विधानसभा के 700 खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और खेल भावना ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी।


जिला क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि माननीय सांसद कंवर सिंह तंवर को बुकें भेंटकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने अन्य अतिथियों भाजपा जिला अध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभम चौधरी , जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र त्यागी , गजरौला ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, अमरोहा ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह, हसनपुर ब्लाक प्रमुख गुर्जर का बुके भेंट कर और बैज लगाकर स्वागत किया।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है तथा स्वस्थ एवं अनुशासित समाज के निर्माण में सहायता मिलती है। उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएँ दीं।


प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजन की सफलता में आयोजक समिति, खेल अधिकारियों, निर्णायकों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
इस अवसर पर एथलेटिक्स एसोशिएशन के अध्यक्ष पी सी त्यागी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ।एम पी शर्मा जी आदि रहे।


प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में डॉ 0 संजीव कुमार चौहान, चन्द्र मणि शर्मा, देवेन्द्र सिंह, मनीष कुमार त्यागी, मुनेन्द्र सिंह यादव, सुशील कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह सचिन पाल रनदीप सिंह सुनील भाटी, सुमित यादव, सुश्री आंचल, साक्षी तोमर, बक्शिन्दर सिंह, पुरजीत सिंह राजदीप सिंह अनिल कुमार दुष्यन्त कुमार रहे।


जूनियर फुटबॉल बालक वर्ग का फाइनल गढ़ विधानसभा और अमरोहा विधान सभा के बीच हुआ जिसमें अमरोहा ने गढ़ विधानसभा को 01-00 से हराकर कर फाइनल मैच जीत लिया।
शेष सभी खेल प्रतियोगिताओं के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच कल खेले जायेंगे।

Trending