Connect with us

राष्ट्रीय

SSC MTS की सीटें कम, 51000 से अधिक उम्मीदवारों ने छोड़ी परीक्षा

Published

on

SSC द्वारा MTS भर्ती के लिए सीटें कम कर दी गई हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पहले ही दिन 51000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इसके बाद सीटें कम कर दी गई हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती को लेकर बुरी खबर आई है। एसएससी द्वारा एमटीएस भर्ती के लिए सीटें कम कर दी गई हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर, आयोग द्वारा सीटें कम कर दी गई हैं।

एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शुरुआत में इस भर्ती के जरिए 12523 पदों को भरा जाना था. अब 735 सीटें कम हो गई हैं। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 11788 पदों को भरा जाएगा.

एसएससी एमटीएस हवलदार की सीटें क्यों घटी?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिए गए इस फैसले की वजह साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम थी। पहले ही दिन 51000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी। यही कारण है कि सीटें कम की गई हैं।

एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इस वैकेंसी के जरिए एमटीएस और हवलदार दोनों पदों पर भर्ती होनी थी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 55.21 लाख थी. हजारों छात्रों ने इसके लिए आवेदन करने के लिए परीक्षा छोड़ दी।

एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

एसएससी एमटीएस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाना होगा.
आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
अगले पेज पर आपको एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2023 के सेक्शन में जाना होगा।
आगे आवश्यक विवरण के साथ लॉगिन करें और परिणाम की जांच करें।
रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending