Trending
दीपावली पर प्रदेश सरकार ने 1.86 करोड़ परिवारों को दी सौगात, तुरंत कर ले यह काम
हापुड़ (सब का सपना):- दिपावली के त्यौहार के अवसर पर प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत उ०प्र० के 1.86 करोड पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री, उ०प्र० योगी आदित्यनाथ, द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से किया गया।जिसके अन्तर्गत जनपद हापुड़ में रेखा नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़, व जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, की गरिमामयी उपस्थिति में 71530 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान की गई।
सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे’ सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत दिपावली व होली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) दिपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2026) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है।
पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 335.40 रू० तथा राज्य सरकार द्वारा 559.58 रू० की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अनुमन्य है। योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे अंतरण किया गया है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
