Connect with us

Trending

पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी कैंपस डिडौली का किया निरीक्षण

Published

on

निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अमरोहा (सब का सपना):- जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा आरटीसी कैंपस डिडौली में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार स्क्वाड ड्रिल करवाई गयी एवं ड्रील की जानकारी भी दी। जहां यूपी 112 पीआरवी का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट और अन्य उपकरणों की नियमित सफाई और देखरेख के बारे में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पीआरवी वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके उपकरणों और संचालन के बारे में भी पूछताछ की गई। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी कैंपस डिडौली का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद आरटीसी कैंपस डिडौली परिसर में स्थित विविध सुविधाओं जैसे—भोजनालय, जिमनेजियम, रीडिंग रूम (लाइब्रेरी), कैंटीन, मनोरंजन कक्ष, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश शाखा, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों का क्रमबद्ध निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर की स्वच्छता, साफ-सफाई, व्यवस्थाओं की स्थिति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था का मूल्यांकन कर संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं मानसिक सजगता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो तथा पुलिस बल की दक्षता में निरंतर वृद्धि हो।

Trending