Connect with us

राष्ट्रीय

आजीवन कारावास काट रही आरोपी महिला को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी

Published

on

dusshera parv 2023

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पीड़िता को दोष सिद्ध करते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा था महिला पर आरोप था की उसने एक सह_ग्रामीण के साथ शारीरिक संबंध बनाए और गर्भधारण किया इसके बाद नवजात की हत्या कर दी गई थी

बताया जाता है कि ग्रामीण महिला ने अपने ही सह_ग्रामीण के साथ मिलकर शारीरिक संबंध बनाए जिसके बाद गर्भधारण हो गया वहीं महिला पर आरोप था कि महिला ने नवजात की हत्या कर दी थी इसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने महिला की दोष सिद्धि मानते हुए उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा था लेकिन पीड़िता ने इस पूरे मामले के 2010 के आदेश को चुनौती दी जिसकी शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई

शीर्ष अदालत की एक पीठ ने कहा कि महिला पर बगैर किसी मजबूत सबूत के आरोप लगाना केवल इसलिए कि वह अपने गांव में अकेली रह रही थी सांस्कृतिक रूढ़ियों और लैंगिक पहचान को मजबूत करता है

कोर्ट ने आगे कहा कि यह निजता का अधिकार अनुल्लघंनय है बगैर किसी ठोस सबूत के उस पर दोष लगाया गया है और कोर्ट ने कहा कि डबरी में पाए गए मृत बच्चे के बीच महिला का किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध स्थापित नहीं किया जा सका आगे कोर्ट ने कहा कि केवल यह तथ्य बनाया गया कि वह अकेली रहने वाली महिला थी और गर्भवती थी

आगे कोर्ट ने कहा कि महिला कानून के दायरे में रहकर यह निर्णय लें की उसको बच्चा पैदा करना है या नहीं यह उसकी स्वयं की मर्जी पर निर्भर करता है किसी भी गवाह ने अपील करता को मृत बच्चों को डबरी में फेंकते हुए नहीं देखा है इससे अभियोजन पक्ष द्वारा रिश्ते का कोई भी मजबूत सबूत सामने पेश नहीं किया गया है दोषी के बयान पर संदेह करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया गया वही कहा गया कि पूरे मामले को देखते हुए पाया कि दोषी अपील करता के खिलाफ दर्ज दोषसिद्धी पूरी तरह से केवल अनुमान पर आधारित है

Trending