Trending
सुशासन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भाषण व रंगोली का भी आयोजन
बरेली से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और नाटक ने दर्शकों को कर दिया मंत्रमुग्ध
चंदौसी/संभल(सब का सपना):- केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ग्राम पथरा स्थित डा० भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर एक उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने शिरकत की और सरकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लता वार्ष्णेय के स्वागत से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, सरकार की विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण रोजगार की नयी गारंटी योजना से लोग लाभान्वित होंगे। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण कर सकेंगे। उनका यह उद्धरण उपस्थित जनसमूह में उत्साह का संचार कर गया।
ग्राम पथरा की पूनम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, बच्चे हमारा कल का भविष्य हैं। वे पढ़-लिखकर अपना उज्ज्वल भविष्य बनाएं, ताकि देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। वहीं, स्कूल के संचालक महानन्दन गौतम ने बताया, सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पैसा सीधे बैंक खातों में भेजा जा रहा है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है।
कार्यक्रम में रंगोली, भाषण और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की छात्राओं अनुष्का, प्रिया कुमारी, मदीहा, सायमीन, नगमा, आरुषि, कविता, अंशिका, प्रतिज्ञा गौतम, इच्छा, ललित, गुलाम नबी आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। विशेष रूप से बंधन नृत्य नाटक संस्था, बरेली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के संचालन में प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी, प्रबंधक ममता रानी, प्रवीण कुमार, शामिल खान, ब्रजबाला वार्ष्णेय, रचना वार्ष्णेय और देवराज ने विशेष सहयोग प्रदान किया। अंत में, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, शिवगणेश शर्मा, अश्वनी शर्मा, रमन शर्मा, रंजीत कुमार, सीमा अग्रवाल, रिनी अग्रवाल, आभा रानी, क्षमता, सुशीला, शालू, काजल राजकुमारी, योगेश, वंशिका, रेशमा, अनामिका यादव, रंजीत कौर, प्रमोद कुमार, दुर्गेशनंदिनी, गीता श्याम सिंह आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
