Connect with us

Blog

सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन चला गांव की ओर के अंतर्गत ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में ग्राम डिडौली, विकास खण्ड-जोया, जनपद अमरोहा में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन चला गांव की ओर के उद्देश्य से गांव की समस्या, गांव में समाधान हेतु ग्राम चौपला का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण करना है सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित है वह ग्रामवासियों की जो पात्र हैं उन्हें प्राप्त हो रही है अथवा नहीं। ग्राम प्रधान महिपाल सिंह द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया।


ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य, विद्युत, जल, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, तालाबों के सौंदर्य करण, स्वयं सहायता समूह के कार्य, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, साफ-सफाई आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और उक्त योजनाओं का लाभ पात्र को प्राप्त हो रहा है अथवा नही विस्तृत जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कर उनके और उनके आने वाले बच्चे को स्वस्थ्य जीवन की कामना की और जिलाधिकारी ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को डेमो चाबी देकर उन्हें सम्मानित किया।


ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि राशन डीलर द्वारा आपको पूर्ण राशन दिया जा रहा है अथवा नहीं जिस पर ग्रामवासियों ने राशन वितरण में कम राशन देने की जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा यह गंभीर विषय है इसलिए उन्होंने ग्राम डिडौली के तीन राशन डीलरों के जांच के आदेश दिये।


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों की जो योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं उन्होंने ग्रामवासियों से पंचायत घर खुलने, पंचायत सहायक के बैठने व लेखपाल और सचिव के आने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा जी किसी भी योजना में यदि कोई व्यक्ति पत्र है वह पंचायत घर पर जाकर अपने फार्म भरवा दे। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए कि जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनके फार्म भरवाकर सर्टिफिकेट दें। उन्होंने विशेषकर 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।


उन्होंने कहा कि ग्राम में आरोग्य मंदिर है जिस पर जाकर कैंसर, बीपी, टीबी आदि की जांच करवायें और परीक्षण कराने जब जाए तब अपनी आभा आईडी अवश्य बनवा लें क्योंकि सरकार की चिंता है प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे। उन्होंने स्कूल में मिड-डे-मील में बच्चों को अच्छा खाना, फल, दूध आदि की जानकारी प्राप्त की क्योंकि बच्चों को जब दूध, फल आदि मिलेगा तो बच्चे का स्वास्थ्य ठीक होगा क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। साफ-सफाई के संदर्भ में जिलाधिकारी में ग्रामवासियों से अपील की अपने आसपास साफ-सफाई करें क्योंकि यह हमारे व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी है।


मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने ग्रामवासियों को युवाओं के रोजगार के लिए सरकार की चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत जानकारी दी की कोई भी उद्यमी जो 18 से 40 वर्ष की उम्र का है वह अपना रोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख तक का ऋण ले सकता है जिस पर कोई ब्याज नहीं है

। मुख्य विकास अधिकारी ने विकसित भारत जी राम जी के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इसे समकालीन आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं तथा विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप बनाया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु, वैधानिक रोजगार गारंटी को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन किए जाने का प्रस्ताव है, जिससे आजीविका गारंटी ढांचे को और सुदृढ़ किया जा सके। यह बढ़ी हुई गारंटी ग्रामीण विकास की तीव्र गति को समर्थन देने, अधिक आय सुरक्षा प्रदान करने तथा विस्तारित रोजगार अवसरों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाने के लिए अभिप्रेत है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय की विशेष पहल है की जनपद के ब्लॉक, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में आजीविका द…

Trending