Connect with us

Blog

खेत तालाब योजना का ले लाभ पहले आओ पहले पाओ पर आधारित योजना

Published

on

अमरोहा(सू0वि0):- भूमि संरक्षण अधिकारी अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा खेत तालाब योजना संचालित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत कृषक अपनी जमीन पर तालाब खुदवा सकते है। जिसमे तालाब की लम्बाई 22 मी0, चौडाई 20 मी० एवं गहराई 3 मी० की होगी। तालाब खुदवाने हेतु अनुदान के रूप में रू0 52500 प्रति तालाब की डी०बी०टी० के माध्यम से लाभार्थी कृषक के खाते में प्रेषित किए जाएगे। कृषक द्वारा इन तालाबों में मछली पालन, कमल ककडी आदि की खेती कर सकते है। तालाब के मेडो पर वृक्षारोपण किया जा सकता है। उद्यान विभाग द्वारा खेत तालाब के लाभार्थी को स्प्रिंकलर सेट पर लागत का 90 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए अमरोहा विकास खण्ड परिसर में स्थित कृषि विभाग में सम्पर्क करे।

योजना का लाभ उठाने हेतु कृषक विभागीय वेबसाइट “https://agriculture.up.gov.in” पर जाकर खेत तालाब अनुदान हेतु टोकन निकालें और बिल अपलोड करे पर क्लिक कर खेत, तालाब योजना की बुकिंग करा सकते है। कृषकों को खेत तालाब योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओं के सिद्धान्त पर दिया जायेगा। पोर्टल से कन्फर्म टोकन की सूचना कृषक के पंजीकृत मोबाइल पर एस०एम०एस० के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। खेत तालाब हेतु टोकन मनी की धनराशि रु 1000/- होगी। टोकन कन्फर्म होने के 10 दिन के अन्दर किसान द्वारा टोकन की धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। अतः जनपद के कृषकों से अपील है कि खेत तालाब निर्माण हेतु तत्काल बुकिंग कर लाभ उठाएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending