Connect with us

उत्तर प्रदेश

अध्यापिका की शिकायत की हुई जांच, उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

Published

on

चंदौसी (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- जनपद के ब्लाक बनिया खेड़ा की ग्राम पंचायत अटबा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज अध्यापिका पर बच्चों को मीनू अनुसार मिड डे मिल नहीं देने तथा सौ बच्चों में तीन लीटर दूध वितरण करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान मुन्नालाल द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत दी गई थी जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नालाल ने इंचार्ज अध्यापिका का समय से विद्यालय नहीं आना ,मिड डे मील मीनू अनुसार नहीं बनाना एवं एमडीएम दूध का वितरण सही से न करके पानी मिला कर करने तथा शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था |

जिसकी जांच एबीएसए विनोद कुमार शर्मा द्वारा सोमवार को विद्यालय जाकर की गई | जांच के दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने इंचार्ज अध्यापिका पर अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार ,बच्चों को भोजन सही नहीं देने एवं सौ से अधिक बच्चों में तीन लीटर दूध का वितरण पानी मिलाकर करने की बात कही | जिसमें गांव के ही डेरी संचालक मोहनलाल ने जांच अधिकारी के सामने बताया कि मेरे यहां से तीन लीटर दूध डेढ़ सौ रुपए का बुधवार को आता है | जांच के दौरान मुन्नालाल, केदार सिंह, माया देवी, अनीता, संगीता, मोहनलाल, सत्यपाल, प्रेम, हरद्बारी, रामकिशोर, नत्थू, राजाराम, जगदीश आदि ग्रामीण मौजूद रहे | वहीं जांच अधिकारी बिनोद कुमार शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है |

Trending