Connect with us

Trending

तहसीलदार ने खनन माफिया पर नकेल कसते हुए, दो ट्रैक्टर ट्राली की सीज

Published

on

खनन करते हुए पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पड़कर पुलिस को सौंपा

छाता/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- आज सुबह तड़के खनन माफियाओं के खिलाफ तहसीलदार छाता ने कार्रवाई की है, कार्यवाही में खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर सीज किया गया है।


छाता कस्बे के शेरनगर पैगाँव रोड पर बालू व अवैध मिट्टी खनन से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली आने की सूचना पर तहसीलदार ने कार्रवाई की। मौके से मिट्टी का खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली टीम ने पकड़ लिया, और छाता कोतवाली भिजवाकर सीज किया गया। इस कार्रवाई को होने से क्षेत्र के खनन माफियाओं में खलबली मच गई।

तहसीलदार रजनीश वाजपेई ने बताया कि छाता कस्बे के पैगांव रोड पर मिट्टी खनन की शिकायत मिली थी। शिकायत की पुष्टि के लिए बुधवार प्रातः छह बजे पैगाव रोड पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें दो ट्रैक्टरों को मौके पर पकड़कर सीज कर दिया गया, और छाता तहसील में लगातार मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ चेंकिग अभियान जारी रहेगा।

लगातार सक्रिय हो रहे हैं खनन माफिया

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों दिनों से लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन माफियाओं द्वारा तेजी से चल रहा था। जिसकी शिकायत होने तहसीलदार छाता और पुलिस प्रशासन ने कारवाई करते हुए यह कार्रवाई की। प्रशासन की कार्यवाही से खनन माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है।

Trending