Sambhal news
ठंड की मार से दो जहरीले सांपों की कुएं में मौत, एक रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा
सांपो को मारें नहीं ये हमारे पर्यावरण मित्र हैं ये हमारी खेती को बचाते हैं:- जाबुल
बहजोई/संभल(सब का सपना):- जनपद के थाना बहजोई अंतर्गत फरीदपुर खुशहाल गांव में एक कुएं से तीन सांप निकलने की घटना ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। ठंड के कारण दो सांप मृत पाए गए, जबकि तीसरा सांप जिंदा बच गया। स्थानीय निवासी राजेश ने कुएं में सांपों को देखा और तत्काल वन विभाग में मौजूत नीरज कुमार को सूचित किया नीरज ने सांप रेस्क्यूवर जाबुल स्नेक सेवर को फोन के मध्यम से बताया। जाबुल ने मौके पर पहुंचकर एक मृत कोबरा, एक मृत रसल वायपर और एक जिंदा इंडियन रैट स्नेक को कुएं से निकाला। जिंदा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए फरीदपुर खुशहाल के निवासी राजेश ने बताया, “मैंने कुएं के पास जाकर देखा तो अंदर तीन सांप नजर आए। मैंने तुरंत जाबुल को फोन किया। बताया जा रहा है कि ये सांप लगभग 20 दिनों से कुएं में फंसे हुए थे और कड़ाके की ठंड के कारण दो की मौत हो गई। राजेश ने ग्रामीणों से अपील की कि सांप दिखने पर घबराहट न करें और जाबुल को बुलाएं।
मौके पर पहुंचे जाबुल स्नेक सेवर ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया, कुएं से निकले दो सांप—कोबरा और रसल वायपर—पूरी तरह मृत अवस्था में थे। ये दोनों जहरीले प्रजाति के हैं, लेकिन ठंड की वजह से इनकी गतिविधियां रुक गईं। तीसरा सांप इंडियन रैट स्नेक था, जो गैर-जहरीला है। इसे हमने सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। जाबुल ने खुलासा किया कि ठंड के मौसम में सांप अक्सर ऐसे स्थानों पर छिप जाते हैं,जहां उन्हें गर्माहट महसूस हो सके क्यों कि ये ठंडे खून वाले होते हैं ,ठंड से इनका ब्लड जम जाता है।
जाबुल ने सांपों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा, मेरा मुख्य उद्देश्य इंसानों को सांपों से बचाना और सांपों को इंसानों से बचाना है। सांप हमारे पर्यावरण के मित्र हैं—वे चूहों और अन्य कीटों को नियंत्रित रखते हैं। अगर किसी के घर, दुकान या किसी ऐसी जगह पर सांप दिखाई दे जहां खतरा हो, तो कृपया दूरी बनाएं और मुझे कॉल करें। चाहे आधी रात ही क्यों न हो, मैं अपनी टीम के साथ पहुंच जाऊंगा और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करूंगा। सांपों को मारना बंद करें, ये हमारी पारिस्थितिकी का अभिन्न हिस्सा हैं सबको जीने का अधिकार है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
