Connect with us

Sambhal news

ग्रामीण पत्रकारों के मसीहा बाबू बालेश्वर लाल की जयंती आज मनाई जाएगी

Published

on

चंदौसी/संभल(सब का सपना):- ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की जयंती आज चंदौसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम मोगा फैमिली रेस्टोरेंट, गौशाला रोड, चंदौसी में दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा। संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए संभल जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं से समय पर पहुंचकर सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।

मनीष शर्मा ने बताया कि बाबू बालेश्वर लाल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक थे, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्हें ग्रामीण पत्रकारों का ‘मसीहा’ और ‘मार्गदर्शक’ माना जाता है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों, सम्मान और कल्याण के लिए अथक संघर्ष किया तथा एसोसिएशन की स्थापना कर एक मजबूत मंच प्रदान किया। इस जयंती का आयोजन उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करने और उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत बनाने का अवसर होगा।शर्मा ने कहा, “बाबू जी का संघर्ष आज भी हमें दिशा प्रदान करता है। सभी पत्रकार साथी इस कार्यक्रम में पधारकर उनकी स्मृति को जीवंत करें।

Trending