उत्तर प्रदेश
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
संभल ( बहजोई):- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा विभाग जनपद सम्भल द्वारा आयोजित भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत जन्म दिवस समारोह का सुशासन दिवस के रूप में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ से मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को सभी अधिकारी गणों तथा जनप्रतिनिधि गणों एवं विद्यालय एवं कॉलेज से आए छात्र एवं छात्राओं द्वारा देखा गया। उसके उपरांत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया का जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम द्वारा पुष्प एवं एक पुस्तक देकर स्वागत किया गया तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडग़वंशी तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट का पुष्प एवं पुस्तक देकर स्वागत किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडगवंशी ने कहा कि आज भारत रत्न मा. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष है तथा आज के दिन को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अटल जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। अटल जी ने गांव एवं शहरों को जोड़ने का कार्य किया तथा सभी वर्गों को भी जोड़ने का कार्य किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दिन को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं आज ही के दिन एक और महान विभूति मदनमोहन मालवीय जी का भी जन्म दिवस है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।बच्चे देश की वास्तविक सम्पदा एवं धरोहर होते हैं।
जिलाधिकारी ने अष्ट लक्ष्मी के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने भावों की पूजा की है। कर्म ही पूजा है तथा हमे प्रकृति के साथ जीना चाहिए एवं प्रकृति के नियमों का पालन करना चाहिए। विधार्थियो को ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए। शिक्षकों को आदर्श बनना पडेगा। विधार्थियों को कंठस्थीकरण एवं श्रुति परम्परा का पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बच्चों को श्री अन्न के लाभ के विषय में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में शनिवार के दिवस को श्री अन्न की शपथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बच्चों को बैठक के अंतर्गत उपलब्ध करायीं गयीं पुस्तकों में से कुछ अंश पढ़ने और उनके अर्थ को समझने के लिए भी प्रेरित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं भूतपूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गवंशी को स्मृति चिन्ह के रूप में अंग वस्त्र भेंट किये। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा भूतपूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा भाषण, निबन्ध, एवं एकल काव्य पाठ में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये कुल 9 बच्चों को चेक एवं एक पुस्तक प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन सीपी सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यालय से आए छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
