Connect with us

Trending

पालेज लगाने जा रहे दंपती की नाव गंगा में डूबी, दोनों लापता

Published

on

पतेई खादर (हसनपुर) : नाव में कूड़ी का खाद भरकर पालेज लगाने जा रहे दंपती की नाव गंगा में बीच भंवर में डूब गई। जिसमें दोनों लापता हो गए हैं। ग्रामीण गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं। मामला रहरा थाना क्षेत्र के नानई गांव का है। गांव निवासी किसान शमसुद्दीन 35 वर्ष अपनी 30 वर्षीय पत्नी फूलजहां के साथ बुधवार दोपहर करीब तीन बजे नाव में कूड़ी का खाद भरकर गंगा पार अपने खेत पर पालेज लगाने कर रहे थे। गंगा में बीच भंवर में पहुंचकर नाव डूब गई। शमसुद्दीन तैरना जानते थे। जबकि, उनकी पत्नी से तैरना नहीं आता था। शमसुद्दीन गंगा में डूब रही पत्नी को बचाने के फेर में खुद भी डूब गए। दंपती को गंगा में डूबते देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी। ग्रामीण गोता खोर दोनों को गंगा में तलाश रहे हैं। उधर दंपती के परिवार में चीत्कार मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक उनकी तलाश जारी है। दंपती के परिवार में चार बेटी व दो बेटे हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रहरा क्षेत्र में नाव से गंगा पार करते हुए किसान दंपती गंगा में डूब गए हैं उनकी तलाश कराई जा रही है।

— तो अधिक वजन होने से डूब गई नाव

लोगों का मानना है कि नाव अधिक वजन भरने की वजह से डूब गई। पालेज में डालने के लिए कूड़ी का खाद भरकर वह गंगा पार कर रहे थे। इसी तरह से अधिक चारा लादकर गंगा पार करते हुए गंगानगर में भी कुछ समय पूर्व नाव डूब गई थी।

Trending